Posts

Re Kabira 017 - Sachin: Father's poetic tirbute to the greatest player...Sachin Tendulkar

--o Re Kabira 017 o-- Sachin Father's poetic tirbute to the greatest player...Sachin Tendulkar Intensity, concentration, spontaneity Moods and tensions and form ... Rhythm and movement and composition And flashes of imagination and talent ... When the strokes go across To the boundary Of all the things, that string of Uncertainty hanging all the time Making moment of every movement - A creative moment And a challenge What else can all this be If not a lyric on the playground? Hence this vocabulary Rushing up to me As I sit down, Dear Sachin, To describe your game. Shri Ramesh Tendulkar --o Re Kabira 017 o-- #Sachin #Tendulkar #SachinTendulkar #RameshTendulkar #Cricket #SachinPoem Sachin Tendulkar  on wikipedia Sachin Tendulkar on ESPN Cricinfo Sachin Tendulkar on Wisden

Re Kabira 016 - दर दर गंगे (Ganga)

Image
--o Re Kabira 016 o--  || दर दर गंगे || बोलो सब माई की जय, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । दूर होते जा रही गंगोत्री मैं, छल-छल  दर दर गंगे ॥ प्रीत जतलाते सब मैया पर, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । विचलित हो जाती ऋषकेश में, मंदिर-मंडप दर दर गंगे ॥ आते सब पाने शुद्धि मुक्ति, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । त्रिस्क़ृत होती हर पहर हरिद्धार में, पल-पल दर दर गंगे ॥ पवित्र करें सब गंगा जल से, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । डरे हुए हैं सब नरौरा में, बूँद-बूँद दर दर गंगे ॥ रुकते नहीं कदम किनारे चलते, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । थक गयी मैला धोते कानपूर में, नल-नाल दर दर गंगे ॥ आरती गाओ गंगा मैया की, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । बदहाल हो गयी वाराणसी में, पैड़ी-पैड़ी दर दर गंगे ॥ यहाँ जमघट हो लाखों का, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । तरस रही पानी को अलाहबाद में, तट-तट दर दर गंगे ॥ मांगे वरदान विकास का, चिल्ला-चिल्ला हर हर गंगे । सब जगह लुटी पटना में, पुल-पुल दर दर गंगे ॥ प्रेरित हुए सदियों से पट पर, चिल्ला-चिल्ला  हर हर गंगे । हृदय चुभोता इतिहास कोलकाता में, किल-कील दर दर

Re Kabira 015 - यह कदम्ब का पेड़

Image
--o Re Kabira 015 o-- यह कदम्ब का पेड़ यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे। मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे॥ ले देतीं यदि मुझे बांसुरी तुम दो पैसे वाली। किसी तरह नीची हो जाती यह कदंब की डाली॥ तुम्हें नहीं कुछ कहता पर मैं चुपके-चुपके आता। उस नीची डाली से अम्मा ऊँचे पर चढ़ जाता॥ वहीं बैठ फिर बड़े मजे से मैं बांसुरी बजाता। अम्मा-अम्मा कह वंशी के स्वर में तुम्हे बुलाता॥ बहुत बुलाने पर भी माँ जब नहीं उतर कर आता। माँ, तब माँ का हृदय तुम्हारा बहुत विकल हो जाता॥ तुम आँचल फैला कर अम्मां वहीं पेड़ के नीचे। ईश्वर से कुछ विनती करतीं बैठी आँखें मीचे॥ तुम्हें ध्यान में लगी देख मैं धीरे-धीरे आता। और तुम्हारे फैले आँचल के नीचे छिप जाता॥ तुम घबरा कर आँख खोलतीं, पर माँ खुश हो जाती। जब अपने मुन्ना राजा को गोदी में ही पातीं॥ इसी तरह कुछ खेला करते हम-तुम धीरे-धीरे। यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे॥ सुभद्राकुमारी चौहान --o Re Kabira 015 o-- #ReKabira #childhood #yamuna #love #peace #happiness #fortune #miracle #life #LoveHindi #Ash2Ash

Re Kabira 014 - Doubt

Image
--o Re Kabira 014 o-- पढ़ा सुना सीखा सभी, मिटी ना संशय शूल | कहे कबीर कैसो कहू, यह सब दुःख का मूल || Translation: You may read, listen and learn all you want to know about. By doing all this, if you still have no relief from painful doubts. Kabir says it is difficult to explain but, your doubts or misturst is the root to the pains & sorrow. My Interpretation: Start with trust not doubts.... --oo Sant Kabir Das oo-- --o Re Kabira 014 o-- #ReKabira #doubt #love #peace #happiness #fortune #miracle #life #LoveHindi #Ash2Ash

Re Kabira 013 - इंतेज़ार

Image
--o Re Kabira 013 o--   इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  तुम्हे किसका इंतेज़ार है  कोई प्यार के इंतेज़ार में है  तो कोई सुकून का इंतेज़ार कर रहा है  कोई खुशियों के  इंतेज़ार में है  तो कोई तक़दीर बदलने का  इंतेज़ार कर रहा है  कोई किसी चमत्कार के इंतेज़ार में है  तो कोई ख़ुदा के इंतेज़ार कर रहा है  इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  हम सब एक ज़िन्दगी के इंतेज़ार में हैं,  वो ज़िन्दगी जो किसी और की है इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  हम क्यों उस के इंतेज़ार में है, जो कभी हमारा था ही नहीं wait wait wait... what are you waiting for someone is waiting for love someone is waiting for peace someone is waiting for happiness someone is waiting for a fortune someone is waiting for a miracle someone is waiting for god to appear wait wait wait.... everyone is waiting for life... life, not theirs... wait wait wait... why wait for something, not yours आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhureley --o Re Kabira 013 o-- #wait #love #peace #happiness #fortune #miracle #life

Re Kabira 012 - Relationships

Image
--o Re Kabira 01 2 o-- रिश्ते  सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। कमी नहीं है रिश्तों में, नहीं है कच्ची यारी। । नहीं करिओ किसी से अपेक्षा, न ही करो किसी की उपेक्षा। केवल सोच से कुछ नहीं, कर्म ही है सब कुछ। । गलती किस में देखे हो, ऊँगली उठाने से पहले सोचे हो। एक तेरी दूजी पाथर के ओर, पर तीन टटोले हथेली होर। । आप जो दे चले सब कुछ, मिल जाएगा सत्य सुख। सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। । ~आशुतोष --o Re Kabira 01 2 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias #relationships #expectations #neglect 

Re Kabira 011 - हम सोचते हैं

Image
--o Re Kabira 011 o--   हम सोचते हैं  हम सोचते हैं, महात्मा पंडित क़ादरी दे गया और बाबा ठाकुर दलित । पर देख नहीं सकते ,चाचा के तब मजे थे और अब ताऊ-नेता-बहन-बहु के ।। हम लोग कल भी अकड़े थे और आज भी चौड़े हैं । हम पहले भी मंद थे और अब भी मूरख हैं ।। Translation: We are made to believe that Mahatma supported the nation being divided based on religion, and Ambedkar divided based on reservation. But we can't see that politicians took advantage at all times using the policy of divide & rule. And supporters followed them stubbornly without using any common sense at all. --o आशुतोष झुड़ेले o-- Ashutosh Jhureley  --o Re Kabira 011 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias