Posts

Showing posts from February, 2016

Re Kabira 012 - Relationships

Image
--o Re Kabira 01 2 o-- रिश्ता सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। कमी नहीं है रिश्तों में, नहीं है कच्ची यारी। । नहीं करिओ किसी से अपेक्षा, न ही करो किसी की उपेक्षा। केवल सोच से कुछ नहीं, कर्म ही है सब कुछ। । गलती किस में देखे हो, ऊँगली उठाने से पहले सोचे हो। एक तेरी दूजी पाथर के ओर, पर तीन टटोले हथेली होर। । आप जो दे चले सब कुछ, मिल जाएगा सत्य सुख। सब को चाहिये आप से कुछ, आप को चाहिये सब कुछ। । ~आशुतोष --o Re Kabira 01 2 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias #relationships #expectations #neglect 

Re Kabira 011 - Stubborn

--o Re Kabira 011 o--   महात्मा पंडित क़ादरी दे गया और बाबा ठाकुर दलित । चाचा के तब मजे थे और अब ताऊ-नेता-बहन-बहु के ।। लोग कल भी अकड़े थे और आज भी चौड़े हैं । हम पहले भी मंद थे और अब भी मूरख हैं ।। Translation: Mahatma supported nation to be divided on basis of religion, Ambedkar divided on the basis of reservation. Politicians took advantage at all times using policy of divide & rule. And supporter followed them stubbornly without using any common sense at all. Ashutosh Jhureley  --o Re Kabira 011 o-- #caste #class #religion #region #equality #bias