Re Kabira 013 - इंतेज़ार
 --o Re Kabira 013 o--       इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  तुम्हे किसका इंतेज़ार है  कोई प्यार के इंतेज़ार में है  तो कोई सुकून का इंतेज़ार कर रहा है  कोई खुशियों के  इंतेज़ार में है  तो कोई तक़दीर बदलने का  इंतेज़ार कर रहा है  कोई किसी चमत्कार के इंतेज़ार में है  तो कोई ख़ुदा के इंतेज़ार कर रहा है  इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  हम सब एक ज़िन्दगी के इंतेज़ार में हैं,  वो ज़िन्दगी जो किसी और की है इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  हम क्यों उस के इंतेज़ार में है, जो कभी हमारा था ही नहीं  wait wait wait... what are you waiting for    someone is waiting for love  someone is waiting for peace  someone is waiting for happiness  someone is waiting for a fortune  someone is waiting for a miracle someone is waiting for god to appear  wait wait wait.... everyone is waiting for life... life, not theirs...  wait wait wait... why wait for something, not yours आशुतोष झुड़ेले     Ashutosh Jhureley  ...