Re Kabira 013 - इंतेज़ार

--o Re Kabira 013 o--
Ashutosh Jhureley

 
इंतेज़ार

इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार ..  तुम्हे किसका इंतेज़ार है 
कोई प्यार के इंतेज़ार में है 
तो कोई सुकून का इंतेज़ार कर रहा है 
कोई खुशियों के  इंतेज़ार में है 
तो कोई तक़दीर बदलने का  इंतेज़ार कर रहा है 
कोई किसी चमत्कार के इंतेज़ार में है 
तो कोई ख़ुदा के इंतेज़ार कर रहा है 

इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार .. 
हम सब एक ज़िन्दगी के इंतेज़ार में हैं, 
वो ज़िन्दगी जो किसी और की है

इंतेज़ार इंतेज़ार इंतेज़ार .. 
हम क्यों उस के इंतेज़ार में है,
जो कभी हमारा था ही नहीं

wait wait wait... what are you waiting for
someone is waiting for love
someone is waiting for peace
someone is waiting for happiness
someone is waiting for a fortune
someone is waiting for a miracle
someone is waiting for god to appear

wait wait wait.... everyone is waiting for life... life, not theirs...
wait wait wait... why wait for something, not yours


आशुतोष झुड़ेले


Ashutosh Jhureley

--o Re Kabira 013 o--
#wait #love #peace #happiness #fortune #miracle #life

Most Loved >>>

चलो पवन को ढूँढ़ते हैं - Re Kabira 097

पल - Moment - Re Kabira 098

कहाँ है पवन? - Re Kabira 099

Re kabira 085 - चुरा ले गए

Re Kabira 055 - चिड़िया

लिखते रहो Keep Writing - Re Kabira 101

बुलन्द दरवाज़ा - Re Kabira 100

रखो सोच किसान जैसी - Re Kabira 096

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके

क्यों न एक प्याली चाय हो जाए - Re Kabira 091