Posts

Showing posts with the label #Injustice

Re Kabira 0038 - भीड़ की आड़ में (Behind the Mob)

Image
--o Re Kabira 0038 o-- भीड़ की आड़ में ... भीड़ की आड़ में  भीड़ की आड़ में .. कभी मजहब कभी जात , कभी अल्लाह कभी राम के नाम पर। भीड़ की आड़ में .. कभी रंग कभी बोल, कभी सफेद कभी काले के नाम पर। भीड़ की आड़ में  .. कभी भक्ति कभी शक्ति, कभी जानवर कभी पत्थर के नाम पर। भीड़ की आड़ में  .. पहले 1947 फिर 84 89 92 01.. अब हर रोज किसी न किसी के नाम पर।   छुपा रहा है मानुष अपने पाप को, भीड़ की आड़ में हो के मदहोश। रे कबीरा कब समझे आप को, किसी न नहीं खुद का है दोस।। आशुतोष झुड़ेले --o Re Kabira 0038 o--  #stopmoblynching

Re Kabira 0021 - हरी हरे मेरे दशहरा

Image
--o Re Kabira 021 o-- हरी हरे मेरे दशहरा भजूं मैं हरी नाम सदा, हरी हरे मेरे  दुश  इस " दशहरा " |  विरोध करुँ मैं अमानवता का, हो कर्म मेरे स्वार्थ बिना | क्रोध न भारी पड़े मस्तक पर, मत्सर न आये कभी विचारों में |  काम-वासना से मुक्त हो जीवन, न दिखे लोभ जब में देखूं दर्पण | न सहूँ न होने दूँ  अन्याय , न ही झूमूँ डूब  अहंकार में  | मद न आये मेरे आचार में , मोह न डाले अड़चन मेरे व्यव्हार में  |    भजूं मैं हरी नाम सदा, हरी हरे मेरे  दुश  इस " दशहरा " ||  "Happy Vijayadashami" आशुतोष झुड़ेले Ashutosh Jhureley --o Re Kabira 021 o-- #अमानवता #Cruelty # अहंकार  #Ego # अन्याय  #Injustice # काम-वासना #Lust # क्रोध #Anger #लोभ #Greed # मद #Pride # मोह #Attachment # स्वार्थ #Selfishness #मत्सर #Jealousy Dussehra Dus (दुश) meaning "bad, evil, sinful" and Hara (हर) means "removing, destroying", connoting "removing the bad, destroying the evil, sinful".