चौराहा - Midlife Crisis - Hindi Poetry - Re Kabira 104

-- o Re Kabira 104 o -- 

चौराहा - Midlife Crisis - Hindi Poetry

चौराहा

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
कभी लगे बस बहुत हुआ,
कभी आँखों में चुभे कमिया, 
पर होठों से हमेशा निकले 'सब बढ़िया !'

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
चिंतित करे माता पिता का बुढ़ापा,
साथ ही बेचैन करे बच्चों का बलवा, 
पर करना है मुस्कुराने का दिखावा.

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
कभी कभी काम लगे बोझा,
और रस्म-ओ-रिवाज ओछा, 
है सोच पर फ़ायदे-नुक्सान का पोंछा. 

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
जब हर शिकायत बने उलझन,
रोज़ बहसें होती और बातें कम,
यूँ हरदम व्याकुल रहता मन.

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ, 
शौक-समय का बनता नहीं संतुलन,
सपनों से मानो उड़ गये पसंदीदा रंग, 
रहता उधेड़-बुन में दिल-दिमाग-मन.
 
उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
जब दिल बोलता चल ढूंढ़ बचपन, 
दिमाग इशारा करे भुला नहीं लड़कपन, 
पर क्या कर सकता हूँ अकड़े है बदन.

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ,
सोचता बहुत हो गया भाड़ में जाये सब, 
करूँगा जो दिल चाहे अभी नहीं तो कब, 
फिर नींद खुलती, लगता दिहाड़ी पर तब.

उम्र के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ ,
जैसे हज़ार टुकड़ो में बटा पड़ा हूँ, 
ज़िन्दगी के उस पड़ाव पर खड़ा हूँ, 
'ओ रे कबीरा' जैसे चौराहे पर खड़ा हूँ. 


आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira

चौराहा
 
-- o Re Kabira 104 o -- 

Most Loved >>>

रंग कुछ कह रहे हैं - Holi - Colours Are Saying Something - Hindi Poetry - Re Kabira 106

मैंने अपने आप से ही रिश्ता जोड़ लिया - Relationships - Hindi Poetry - Re Kabira 107

Re Kabira - सर्वे भवन्तु सुखिनः (Sarve Bhavantu Sukhinah)

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके

सच्ची दौलत - Real Wealth - Hindi Poetry - Re Kabira 105

क्यों न? - Why Not? - Re Kabira 102

ये मेरे दोस्त - My Friends - Re Kabira 103

Re Kabira 0021 - हरी हरे मेरे दशहरा

Inspirational Poets - Ramchandra Narayanji Dwivedi "Pradeep"