Re Kabira 045 - सोच मत बदल लेना

--o Re Kabira 045 o--


सोच मत बदल लेना

यदि कभी आ कर मेरे हाल पूँछ लिए, तो मेरी हंसी को ख़ुशी मत बता देना 
हम भी जब आयें मिज़ाज़ पूछने आपके, हमारी गुज़ारिश को फ़रियाद मत कह देना 

बोले रे कबीरा वक़्त नाज़ुक़ नहीं होता, कभी उसकी नज़ाक़त हरकतों पर ग़ौर तो कर दो
न कत्थक को नाही कथा पर ध्यान हो, दाद हर थिरकन पर टूटे घुंघरूओं को दो

नदी की तक़दीर पता है रहीम को, चंचलता को तुम आज़ादी मत समझ लेना 
समुन्दर शोर नहीं करता अपने ज़र्फ़ का, उसके सुकुत को ख़ामोशी मत समझ लेना

जो सुना तूने वो किसी के ख़याल हैं, हक़ीक़त समझने की गलती मत कर लेना 
जो दिखा तुम्हे वो तुम्हारा नज़रिया है, सच समझ अपनी सोच मत बदल लेना 


आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira



--o Re Kabira 045 o--

Most Loved >>>

Re Kabira 080 - मन व्याकुल

Re Kabira 081 - राम राम राम राम

Re Kabira 079 - होली 2023

Re Kabira 077 - लड़ाई

Re Kabira 076 - एक बंदर हॉस्टल के अंदर

Re Kabira 078 - ऐसे कोई जाता नहीं

Re Kabira 073 - ख़रोंचे

Re Kabira 075 - क्षमा प्रार्थी हूँ

Re Kabira 0024 - तू है गज

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके