Re Kabira 0022 - शिकायत थी मुझको

--o Re Kabira 0022 o--



शिकायत थी मुझको !!!

शिकायत थी मुझे खुदसे, तुमसे और थी यारों से, 
शिकायत थी मुझे माता-पिता से, भाई-बहन और थी रिश्तेदारों से,
शिकयात थी मुझे साथी से, बच्चों और थी अपनों से,
शिकयत थी मुझे वर्त्तमान से, भूत-भविष्य और थी समय से,
शिकायत थी मुझे सभी से, आप से और थी भगवान से | 

शिकायत पर हँस पड़ा रे कबीरा, मुस्कुराया और बोला, मूरख !
शिकायत करते हैं वो, पास है जिनके सब कुछ और सभी,
शिकायत का मौका मिलता है उनको, जिनको पता नहीं कीमत शिकायत की | | 

आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley

It's a privilege to be able to complain...

--o Re Kabira 0022 o--

Most Loved >>>

Re Kabira 080 - मन व्याकुल

Re Kabira 081 - राम राम राम राम

Re Kabira 079 - होली 2023

Re Kabira 077 - लड़ाई

Re Kabira 076 - एक बंदर हॉस्टल के अंदर

Re Kabira 078 - ऐसे कोई जाता नहीं

Re Kabira 073 - ख़रोंचे

Re Kabira 075 - क्षमा प्रार्थी हूँ

Re Kabira 0024 - तू है गज

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके