Re Kabira 0068 - क़ाश मैं बादल होता


--o Re Kabira 068 o--

क़ाश मैं बादल होता


क़ाश मैं बादल होता,
थोड़ा पागल होता,
अपनी मौज़ में मशग़ूल होता,
कहते लोग मुझे आवारा बादल,
हवा के झोंकों पर मेरा घर होता,
हर मौसम रंग बदलता.

क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता,
कभी सूरज का काजल,
कभी चंदा का आँचल होता,
कभी राजकुमार का घोड़ा,
कभी सुन्दर परी के पंख होता.

क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता,
तारों के संग आखँ मिचोली खेलता,
पँछियों संग ऊँची उड़ान भरता,
रूठ जाने पर ज़ोर गरजता,
खुश होकर फिर खूब बरसता.

क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता,
आशिक़ों की छप्पर होता,
दीवानों जैसे मस्त झूमता,
कहानी बनता, कविता बनता, गीत बनता,
रंगों भी खूब समता.

क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता,
बहरूपिया बन ख्याल बुनता,
सब मुझसे जलते आहें भरते,
सोच मेरी आज़ाद होती,
आज़ाद मैं होता जैसे परिंदा,
क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता,
क़ाश मैं बादल होता
थोड़ा पागल होता.


आशुतोष झुड़ेले
Ashutosh Jhureley
@OReKabira



--o Re Kabira 068 o--

Most Loved >>>

Re Kabira 080 - मन व्याकुल

Re Kabira 081 - राम राम राम राम

Re Kabira 079 - होली 2023

Re Kabira 077 - लड़ाई

Re Kabira 076 - एक बंदर हॉस्टल के अंदर

Re Kabira 078 - ऐसे कोई जाता नहीं

Re Kabira 073 - ख़रोंचे

Re Kabira 075 - क्षमा प्रार्थी हूँ

Re Kabira 0024 - तू है गज

Re Kabira 0025 - Carving (Greed) रुखा सूखा खायके